पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्मार्ट मीटर अपडेशन के नाम पर एप पर 10 रूपये भुगतान करने पर मीटर धारक के अकाउंट से 98 हजार रूपये कट गए। साइबर फ्रॉड की यह घटना चम्पानगर थाना के रामनगर कोहबारा निवासी दीपक कुमार झा के साथ घटी है। जिसको लेकर पीड़ित ने साइबर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनका विद्युत स्मार्ट मीटर कुछ दिन पहले जल गया था। जिसको लेकर उन्होंने विद्युत विभाग को ऑनलाइन शिकायत की थी। गुरूवार संध्या करीब 5.20 बजे उन्हें एक फोन आया। कॉलर ने उन्हें स्मार्ट मीटर को अपडेट कराने के लिए कम से कम 10 रूपये सुविधा एप पर भुगतान करने के लिए कहा। चूंकि उन्होंने पूर्व में स्मार्ट मीटर जलने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी, इसलिए उन्हें कॉलर पर भरोसा हो गया एवं उसके कहे अनुसार उन्होंने भुगतान कर दिया। भुगतानशुदा राशि ...