मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों के स्मार्ट क्लास में छात्रों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए चलो जीते हैं का वीडियो दिखाया जायेगा। इसका निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने बुधवार को सभी प्रखंड के बीईओ को दिया है। इस वीडियो में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को केंद्र में रखकर बताया गया है कि देश से बढ़कर कोई नहीं है। वीडियो में एक छात्र अपने शिक्षक से पूछता है कि वह किसके लिए जीते हैं, इसपर शिक्षक ने छात्र को तीनों शहीदों के बारे में बताया। 32 मिनट के इस वीडियो में देश के सैनिकों के बारे में भी बताया गया है। डीइओ ने निर्देश दिया है कि इस वीडियो को छात्र को दिखाएं और कितने छात्रों ने यह देखा इसकी भी रिपोर्ट करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...