नई दिल्ली, जनवरी 11 -- एमटीवी स्प्लिट्सविला की शुरुआत हो चुकी है। उर्फी जावेद इस सीजन भी शो का हिस्सा हैं। उर्फी जावेद जब कंटेस्टेंट्स को बुला रही थीं तो उनके सामने निहारिका तिवारी आईं। निहारिका को देखकर उर्फी ने कहा कि वो निहारिका को जानती हैं, उनकी बाहर एक कॉन्ट्रोवर्सी है। जैसे ही उर्फी ने ये बात कही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे होने लगे। एक कंटेंट क्रिएटर ने कहा कि एक पार्टी में निहारिका ने उर्फी के बॉयफ्रेंड को किस कर लिया था इस वजह से दोनों के बीच विवाद है।निहारिका ने किया था उर्फी के बॉयफ्रेंड को किस? कंटेंट क्रिएटर श्रुति मिश्रा ने एक वीडियो बनाया है। उन्होंने कहा कि उर्फी अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक पार्टी में गई थीं। वहां निहारिका ने उर्फी के सामने उनके बॉयफ्रेंड को किस कर लिया था। तब से उन लोगों का कैटफाइट चल रहा है। श्रुति ने क...