फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 'स्प्री' योजना 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। हरियाणा में अब तक 4,816 नियोक्ता और 9 लाख से अधिक कर्मचारी योजना से जुड़ चुके हैं। ईएसआईसी ने शेष बचे दो दिनों में पंजीकरण कराने की अपील की है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई 'स्प्री' योजना अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। यह विशेष अभियान 1 जुलाई 2025 को शुरू हुआ था, जो 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक सुगन लाल मीणा ने बताया कि योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए अब केवल दो दिन का समय शेष है। उन्होंने नियोक्ताओं से अपील की कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना तुरंत पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने कहा कि तय...