मऊ, जून 12 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। समिति के सदस्यों से विचार विमर्श कर जिलाधिकारी ने सारे प्रस्तावों को अनुमोदित किया। जिलाधिकारी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में नए क्रिकेट पिच के निर्माण की अनुमति दी। नगर पालिका एवं जिला पंचायत से स्टेडियम परिसर में कराए जा सकने वाले कार्यों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे इन विभागों द्वारा स्टेडियम में निर्माण एवं अन्य कार्य कराया जा सके। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने स्टेडियम परिसर में विशेष साफ-सफाई एवं रखरखाव के भी निर्देश दिए। स्टेडियम परिसर को हमेशा स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने को कहा। जिला क्रिड़ाधिकारी ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की कार्रवाई से समिति को अवगत कराया। इसके अलावा स्...