श्रावस्ती, अगस्त 29 -- श्रावस्ती,संवाददाता। मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन भव्य रूप से किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया और विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। हॉकी प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम को हराकर अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा,विधायक राम फेरन पांडेय, डॉक्टर मिश्रीलाल वर्मा जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी शहीद अहमद ने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टीवी स्क्रीन लगाकर दिखाया गया और खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराया गया। हाकी प्रतियोगिता का पहला मैच स्टेडियम हॉकी क्लब एवं सनसाइन इकौना के मध्य हुआ। जिसने स्टेडियम ह...