बोकारो, जनवरी 23 -- कथारा। गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में स्पोर्ट्स गैलरी एवं प्राचार्य कक्ष के नवीनीकरण का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि कथारा महाप्रबंधक सह विप्रस अध्यक्ष संजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथियों में एसओपी माधवी मड़के, एएफएम राजीव रंजन, एसओ सिविल संजय सिंह, डिप्टी एएफएम जयप्रकाश सिंह, महाप्रबंधक के तकनीकी सहायक राहुल कुमार एवं कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति शामिल थे। अतिथियों का स्वागत बड़े नागपुरी झूमर नृत्य के साथ किया गया। प्राचार्य सह झारखंड जोन आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ जीएन खान ने पौधा प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य कक्ष का जीर्णोद्धार काफी दिनों से लंबित था। इसे मूलभूत संरचनाओं एवं 360 डिग्री कैमरे से युक्त किया गया है ताकि सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय के कोने-कोने पर पैनी नजर रखी ...