रांची, दिसम्बर 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने रातू रोड और नागा बाबा खटाल के पास फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स कोर्ट बनाने की सांसद संजय सेठ की पहल को दुर्घटना को आमंत्रण देने की कोशिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार में कई खेल मैदान अपने मित्रों और पूंजीपतियों के हवाले कर दिया गया और अब सड़क के बीच में स्पोर्ट्स कोर्ट बनाकर दुर्घटना को आमंत्रण देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने भाजपा सांसद संजय सेठ द्वारा फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स कोर्ट बनाने को लेकर किए गए निरीक्षण को महज एक राजनीतिक स्टंट और फोटो अपार्च्युनिटी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ये पूछना चाहती है कि पिछले दस वर्षों से केंद्र की सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा को रांची के युवाओं और...