बगहा, सितम्बर 10 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति योत्रा में स्पोर्ट्स निर्माण की घोषणा के बाद अब काम शुरू कर दिया गया है। इसमें महाराजा स्टेडियम के को तोड़कर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाने और उसमें शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने का काम जारी है। अब महाराजा स्टेडियम के बाहर जो 41 दुकान हैं। उसके टूटने से दुकानदार बेरोजगार हो गये हैं। दुकानदारों का कहना है कि वह पिछले 40 वर्षों से यहां पर दुकानदारी करते हैं । 1980 के महाराजा स्टेडियम बनकर तैयार होने के साथ कम कीमत में उन्हें दुकानें मिली थीं। इस दुकान से दुकानदारों की आवजीविका चल रही थी। नये स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में दुकानें मिलने पर भी संशय की स्थिति है। यदि दुकानें मिल भी जाय तो निर्माण कार्य होने तक उनकी आय पूरी तरह से बंद हो गई है। ऐसे परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा? महाराजा स्टेडियम के बाहर दुका...