नई दिल्ली, जून 15 -- कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) इंडिया अपनी C3 कॉम्पैक्ट SUV का एक नया और खास अवतार भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। इसका नाम सिट्रोएन C3 स्पोर्ट एडिशन (Citroen C3 Sport Edition) है। डीलरशिप से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, यह एडिशन युवाओं और स्पोर्टी लुक पसंद करने वालों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- ग्राहकों को सिर चढ़कर बोल रहा मारुति की इस कार का जादू, बिक्री में बनी नंबर-1स्पोर्ट एडिशन में क्या है खास? इस स्पेशल एडिशन में सिट्रोएन C3 (Citroen C3) को काफी कुछ नया दिया गया है। इसमें रैली-इंस्पायर्ड डेकल डिजाइन है, जो इसे एक एग्रेसिव और दमदार अपील देता है। साथ ही इंटीरियर को भी फ्रेश और स्टाइलिश टच के साथ अपडेट किया गया है। सीटों पर रेड एक्...