बागपत, दिसम्बर 21 -- नगर के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय चैंपियन स्पोट्र्स मीट का समापन उत्साह एवं उल्लास के साथ हुआ। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कावेरी हाउस ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। सांसद ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान द्वारा किया गया। समापन समारोह में डॉ. सांगवान ने विजेता एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं और खेलों में भी निरंतर सफलता का परचम लहरा रही हैं। खेल न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि इनके माध्यम से विभिन्...