मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्पेशल ब्रांच के डीएसपी केशव कुमार ने शुक्रवार को तिलक मैदान रोड स्थित अपने कार्यालय में योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, दारोगा सुशील कुमार, कृष्ण मुरारी गौतम, सुभाष कुमार, योगेंद्र राम, वाचर चंदन कुमार समेत अन्य कर्मियों संग बैठक कर आगे की कार्ययोजना तैयार की है। उन्होंने सभी कर्मियों के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही है। डीएसपी ने बताया कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...