मेरठ, अक्टूबर 4 -- स्नातक एनईपी अंतिम सेमेस्टर में स्पेशल बैक के भरे जा रहे परीक्षा फॉर्म में समर्थ पोर्टल से छात्रों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। छात्रों का दावा है कि एक पेपर की बाध्यता के उलट दो कोड के फॉर्म भरे जा रहे हैं। जो पेमेंट कट रहा है वह अपडेट नहीं हो रहा। फीस जमा करने के बावजूद छात्रों को दोबारा शुल्क जमा करने का मैसेज मिल रहा है। छात्रों ने पोर्टल में आ रही समस्याओं को विवि को भेजते हुए कार्रवाई की अपील की है। विवि में एनईपी अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कल है, लेकिन पोर्टल में खामियों के चलते छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरने में खामी और तकनीकी खामियों से छात्र-छात्राएं मुश्किल में हैं। विवि ने अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को केवल एक कोड में स्पेशल ...