धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद, रविकांत झा सबसे अनुशासित माने जाने वाले रेलवे में इन दिनों अबज-गजब मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का खामियाजा धनबाद के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अप में ट्रेनों में रिजर्वेशन हो रहा है, वहीं डाउन में बिना बुकिंग ट्रेन खाली-खाली दौड़ रही है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वापसी में ट्रेनों की बुकिंग लाइन खोलना रेलवे भूल गया है। एसी बोगी वाली स्पेशल ट्रेनें रिजर्वेशन लाइन नहीं खुलने के कारण बिना यात्री के धनबाद पहुंचीं। दिसंबर अंत तक धनबाद-दिल्ली-धनबाद एसी स्पेशल, धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल और धनबाद-एलटीटी-धनबाद स्पेशल चली। इसके बाद इन ट्रेनों को रेलवे ने विस्तार नहीं दिया। इसी इंडिगो की फ्लाइटों के रद्द होने के कारण सफर पर आए संकट को देखते हुए बीच आठ दिसंबर को रेलवे ने तीनों ट्रेनों को जनवरी मध्य त...