लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के कक्षा-5 के दो मेधावी छात्रों कार्तिकेय कात्यायन एवं उत्कृष्ट मिश्रा ने अन्तर-विद्यालयी स्पेलिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इन मेधावी छात्रों ने 'विज इण्टरनेशनल स्पेल बी प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय ग्रैण्ड फिनाले में क्रमशः तृतीय व आठवीं रैंक अर्जित की। यह जानकारी सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने दी। प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों को उनके अंग्रेजी ज्ञान, स्पेलिंग, ग्रामर, पजल्स, फोनेटिक्स सिम्बल, बोलने की क्षमता, राइमिंग वर्डस, जंबल लेटर्स आदि विभिन्न मानकों पर आंका गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...