बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- स्पीड ट्रायल : अस्थावां-बरबीघा के बीच 60 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन अस्थावां, निज संवाददाता। वर्षों से जिस रेल सेवा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका फाइनल पड़ाव अब पार हो गया है। अस्थावां के लोगों के चेहरे पर उम्मीद की रौशनी तब और तेज हो गई, जब रविवार को दनियावां-शेखपुरा रेलवे लाइन पर स्पीड ट्रायल (गति परीक्षण) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण स्टेशन और पटरियों के किनारे जुटे। जैसे ही इंजन ने अस्थावां स्टेशन पार किया, लोगों में उत्साह का माहौल छा गया। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने इसे क्षेत्र के लिए एक नई सुबह की संज्ञा दी। रेलवे के तकनीकी अधिकारियों की देखरेख में हुए स्पीड ट्रायल के दौरान पटरियों की मजबूती, क्रॉसिंग, सिग्नल व्यवस्था और अन्य संरचन...