बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- बेगूसराय। एनएच-31 पर अमरदीप सिनेमा हॉल के पास स्पीड कार वाश में अत्याधुनिक वाशिंग तकनीक से वाहनों की स्वच्छता के उच्च मानकों को पालन करते हुए सफाई की जाती है। इसमें कार के अंदर से न सिर्फ गंदगी की सफाई होती है बल्कि जीवाणु व बीमारी फैलाने वाले फंगस को साफ किया जाता है। स्पीड कार वाश केंद्र के प्रोपराइटर जयप्रकाश ईश्वर ने बताया कि कारों की सफाई हाइटेक मशीन से करने के साथ बैक्टीरिया मुक्त भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां तीन श्रेणी में कारों की सफाई की जाती है। इनमें गोल्ड वाश, प्लेटिनम वॉश व इंटेंसिव इंटर्नल क्लीनिंग शामिल है। साथ ही साथ ही रबिंग व इंस्टा ग्लेज से भी कार के रंगों को बेहतर लुक दिया जाता है। हिन्दुस्तान शॉपिंग फेस्टिवल के तहत हमारे प्रतिष्ठान में गाड़ी साफ कराने वालों को लॉकी ड्रॉ से गिफ्ट...