हाजीपुर, नवम्बर 18 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने आपराधिक घटनाओं सहित अन्य लंबित मामलों की स्पीडी ट्रायल के लिए जिला अभियोजन पदाधिकारियों को समय सीमा के अंदरी अभियोजन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। जिले में स्पीडी ट्रायल से जुड़े 47 मामले अभियोजन रिपेार्ट के लिए लंबित पड़े हैं। इन मामलों को निर्धारित अवधि में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने सभा कक्ष में डीएम ने जिले के सभी अभियोजन पदाधिकारियों के साथ अभियोजन से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस महत्वपूर्ण बैठक में स्पीडी ट्रायल से जुड़े मामलों सहित अन्य सभी लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित अधिकारियों से लंबित मामलों की अपडेट स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक पदाधिकारी से मामलों के निष्पादन में आने ...