नई दिल्ली, जनवरी 26 -- यूपी के अलीगढ़ में शहर के समद रोड स्थित मंगलम कॉम्पलेक्स में रविवार रात को पुलिस ने स्पा-मसाज सेंटरों में छापा मारा। यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। दोनों सेंटरों से पुलिस ने सात युवतियों, होटल संचालक व स्टाफ समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुछ ग्राहक भी शामिल हैं। युवतियां दिल्ली, झारखंड, बंगाल व नेपाल की हैं। मौके से आपत्तिजनक साक्ष्य भी मिले हैं। देररात पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी थी। दरअसल, लंबे समय से पुलिस को शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध धंधे की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस ने मंगलम कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर क्लासिक व द्वितीय तल पर क्लाउड-7 स्पा-मसाज सेंटर में छापा मारा। इस दौरान सीओ तृतीय सर्वम सिंह, एसीएम दिग्विजय सिंह, सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार पुल...