अमरोहा, दिसम्बर 21 -- नव वर्ष के अवसर पर स्पार्कल लेडीज क्लब द्वारा पिकनिक मीटिंग का आयोजन किया गया। क्लब की सभी सदस्य बस द्वारा एकत्रित होकर गजरौला स्थित मोगा होटल पहुँचीं, जहाँ सभी ने खुशनुमा मौसम और स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन क्लब की सांस्कृतिक मंत्री आकांक्षी जैन, रिनी गुप्ता, स्वीटी गुरदित्ता एवं दिव्या सरन द्वारा किया गया। क्लब अध्यक्ष तूलिका ने बताया कि इस पिकनिक का मुख्य उद्देश्य क्लब सदस्यों के बीच आपसी मेल-मिलाप, मनोरंजन और साथ में गुणवत्तापूर्ण समय बिताना था। कार्यक्रम के दौरान दिव्या सरन द्वारा मनोरंजक गेम खिलाया गया, वहीं आकांक्षी जैन, रिनी गुप्ता और स्वीटी गुरदित्ता ने सदस्यों के लिए सरप्राइज गेम्स का आयोजन कर माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। इसी क्रम में 'विंटर दिवा' प्रतियोगिता का आयोजन ...