नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Spicejet share price: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी देखी गई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी स्पाइसजेट शेयर 5 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 35 रुपये के करीब पहुंच गया। शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई जब स्पाइसजेट का कार्लाइल एविएशन से 8.95 करोड़ डॉलर का ॠण समझौता हुआ है।शेयर का परफॉर्मेंस स्पाइसजेट शेयर दिन के कारोबार में 5.41 प्रतिशत बढ़कर Rs.34.85 पर पहुंच गया, जो इस साल 20 अगस्त के बाद से सबसे बड़ी इंट्राडे वृद्धि है। इस साल शेयर में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 1.7 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले अगस्त महीने में यह शेयर 31.25 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 79.90 रुपये है। शेयर का यह भाव प...