प्रयागराज, जनवरी 14 -- माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने बुधवार को 15 माघ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन है। हालांकि इनमें छह रिंग रेल ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से 11, उत्तर रेलवे की ओर एक और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से तीन माघ मेला ट्रेनों का संचालन किया गया। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मकर संक्रांति स्नान पर्व पर तीनों जोन ने श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है। भीड़ बढ़ने पर हर रूट पर ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जिस रूट पर ज्यादा भीड़ होगी, उस रूट पर ही ज्यादा ट्रेनों का संचालन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...