सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- बैरगनिया। लालबकैया नदी में स्नान करने के दौरान नेपाल के रौतहट जिले के एक 15 वर्षीय किशोर पानी के तेज बहाव में लापता हो गया। गोताखोरों के तलाश के बाद भी बरामद नहीं हुआ है। डीएसपी एवं सूचना अधिकारी राजू कार्की के अनुसार जिले के इशनाथ नगरपालिका-1 बंजरहा गांव के पांच नवालीक बच्चे पास के लालबकैया नदी में स्नान करने गए इसी क्रम में नदी में पानी का तेज बहाव आया जिसमें चार बच्चे निकल गए जबकि 15 वर्षीय बिगन साह तेज बहाव में बह गया। श्री कार्की ने बताया कि लापता बच्चे की खोज तलाश में गोताखोर को लगाया गया लेकिन बरामद नहीं हुआ है शाम होने के कारण खोज तलाश बंद कर दी गयी है पुनःशनिवार को खोज तलाश की जाएगी।बहरहाल लापता बच्चे के घर मे कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...