भागलपुर, अगस्त 25 -- पीरपैंती के राजगांव पंचायत के गौरीपुर पक्कापुल स्थित संथाली टोला के छठ पोखर घाट पर स्नान के दौरान 12 वर्षीय किशोर मो. अरबाज अंसारी की डूबने से मौत हो गई। मो. अरबाज नहाने के दौरान असंतुलित होकर गहरे पानी में चला गया। जिससे कारण वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। अरबाज के साथ अन्य बच्चे भी थे, लेकिन वे समय पर शोर नहीं मचा सके। घटना की जानकारी गांव वालों को मिलने पर लोग मौके पर पहुंचे और किशोर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, अरबाज तीन भाइयों और एक बहन में मंझला था और काफी होनहार था। उसके पिता मो. इब्राहिम अंसारी कई वर्षों से परिवार के साथ जयपुर में मजदूरी करते हैं। अरबाज अपनी बहन की शादी के लिए छह-सात महीने पहले गांव आया था और यहीं रह गया था, जबकि...