देवरिया, अक्टूबर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरही मंदिर परिसर में स्थित पोखरे में शुक्रवार की शाम को स्नान करने के दौरान दो युवक डूब गए। दोनों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने पोखरे में छलांग लगाकर दोनों को बाहर निकाला और आनन- फानन में उन्हे मेडिकल कालेज देवरिया के इमरजेंसी पर लेकर पहुंचें, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक की हॉलत ठीक बताई जा रही है। शहर के वार्ड नं. 10 सोमनाथ नगर के छोटी बभनी निवासी अमृत राज चौरसिया (22)पुत्र उमा चौरसिया एवं रोहित चौरसिया (21) पुत्र स्व. विनोद चौरसिया शुक्रवार की शाम को शहर के देवरही मंदिर परिसर स्थित पोखरे में स्नान कर रहे थे, कि उसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए। दोनों को डूबता देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाया, जिससे लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। उसी में कुछ लोगों ने पोखरे में ...