भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर-2 (सत्र : 2024-28) के परीक्षा की तिथि सोमवार को जारी कर दी है। मेजर कोर्स (एमजेसी), माइनर कोर्स (एमआईसी) और मल्टी डिसिप्लीनरी कोर्स (एमडीसी) ग्रुप के तहत विषयों को चार भागों में बांटा गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 10.00 बजे से 1.00 बजे तक और दूसरी पाली 2.00 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा की सूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए बनाए 24 केंद्र भी जारी कर दिए गए हैं। वहां के प्राचार्य या प्रोफेसर इंचार्ज केंद्राधीक्षक की भूमिका में होंगे। ग्रुप ए : हिंदी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, उर्दू, बंगाली, मैथिली, परसियन ग्रुप बी : हिस्ट्री, इंग्लिश, संस्कृत, एआईएच एवं कल्चर, ज्योग्रा...