बक्सर, जून 9 -- युवा के लिए --- बैठक अंतिम निर्धारित तिथि 8 जून से बढ़ाकर 13 जून तक कर दी गई नामांकन के लिए चयनित स्कूल की पहली सूची जारी की जाएगी फोटो संख्या-14, कैप्सन- सोमवार को महर्षि च्यवन कॉलेज शिक्षक और कर्मियों के साथ बैठक करते प्राचार्य उदय नारायण चौबे। चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला पर स्थित महर्षि च्यवन कॉलेज में सोमवार को शिक्षकों और कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। प्राचार्य उदय नारायण चौबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सत्र 2025-29 के अंतर्गत स्नातक सेमेस्टर-वन में छात्र-छात्राओं के होने वाले नामांकन की चर्चा की गई तथा इसके लिए की जाने वाली तैयारियों पर सभी को दिशा-निर्देश दिए। प्राचार्य ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम निर...