बेगुसराय, जनवरी 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। हाल में विश्वविद्यालय की ओर से जारी स्नातक सेमेस्टर दो के रिजल्ट में गड़बड़ी पर शुक्रवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। एसबीएसएस कॉलेज में एबीवीपी के बैनर तले छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों के मुताबिक वे सैद्धांतिक, प्रायोगिक व इंटरनल परीक्षा में शामिल हुए थे। लेकिन, विश्वविद्यालय की ओर से जारी रिजल्ट में उन्हें अनुपस्थित करार दे दिया। छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट में गड़बड़ी के लिए कॉलेज प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार है। लेकिन, इसे शुद्ध कराने के लिए छात्रों को कॉलेज व विश्वविद्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। एसबीएसएस कॉलेज के पिंटू कुमार, सिंपी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पल्लवी, सचिन कुमार, कृष्ण कुमार, दीपन कुमार, ऋषभ राज आदि पीड़ित छात्र हैं। इनमें से किसी को प्...