खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा जिले के विभिन्न केन्द्रों पर सोमवार को भी जारी रही। गत 21 अगस्त से परीक्षा चल रही है। इधर कोशी कॉलेज केन्द्र पर गत शनिवार को कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। बता दें कि इस बार परीक्षा में उत्तर पुस्तिका के पहले पेज पर परीक्षार्थियों की डिटेल भरने के लिए ओएमआर सीट उपयोग किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...