रुद्रपुर, जून 12 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। स्नातक और स्नातकोत्तर में लड़कियों ने बाजी मारी है। स्नातक में हल्द्वानी की अनुष्का और स्नातक में खटीमा की रेखा ने टॉप किया है। वहीं एमसीए की प्रवेश परीक्षा में चम्पावत के सुयश गहतोड़ी ने बाजी मारी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि स्नातक की प्रवेश परीक्षा में हल्द्वानी की अनुष्का मेहता ने पहली, देहरादून की दिव्यता फर्स्वाण ने दूसरी और लोहाघाट की इषिता बोहरा ने तीसरी रैंक प्राप्त की है। स्नातकोत्तर में खटीमा की रेखा भट्ट ने पहली, देहरादून के प्रियांशु टम्टा ने दूसरी और हल्द्वानी के विपुल पांडे ने तीसरी रैंक प्राप्त की है...