बगहा, दिसम्बर 23 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय स्नातक शैक्षणिक सत्र 2025-29 के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो गया है। 23 दिसंबर से लेकर 6 जनवरी तक परीक्षार्थी परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन इस बार बिहार विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के लिए नए निर्देश जारी कर दिया है। जिसके तहत सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अपार आईडी भी देना होगा, जिन छात्रों के पास अपार आईडी नहीं होगा उनका फॉर्म नहीं भर पायेगा। इसे लेकर छात्र-छात्राओं में चिंता गहरा गई है। क्योंकि अभी भी सैकड़ो छात्र छात्राएं ऐसे हैं जिनका अपार आईडी नहीं बन पाया है। कई छात्र-छात्राओं का अपार आईडी विद्यालय में बन गया लेकिन बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जिनका अपार आईडी नहीं बना है। ऐसे में परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित हो सकते हैं। बिहार विश्वविद्यालय में परीक्...