बरेली, अगस्त 29 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर विद्यार्थियों की सीट लॉक अनिवार्य की है। सीट लॉक के लिए विद्यार्थियों को महाविद्यालय में सभी मूल दस्तावेजों के उपस्थित होना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय ने सीट लॉक की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित की है। ऐसे में अंतिम तिथि से एक दिन पहले महाविद्यालय में सीट लॉक कराने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी।बरेली कॉलेज की मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में सीट लॉक कराने को अभी पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं रह गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...