पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय मंगलवार को तीसरा मेरिट लिस्ट घोषित करेगा, जिसके आधार पर 27 से 30 अगस्त तक कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन लिया जायेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़े आठ नये गैर अंगीभूत कॉलेजों में भी मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक में एडमिशन लिया जायेगा। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर नोटिस जारी कर दिया गया है। इधर, ऑनलाइन नामांकन फार्म में सुधार, अपडेट और फ्रेश एप्लाई के लिए 22 अगस्त से खुले समर्थ पोर्टल पर स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय को पांच हजार से अधिक फ्रेश अप्लाई के लिए ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय को अब तक 63898 आवेदन मिल चुके हैं, जिस...