अररिया, अगस्त 20 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पूर्णियां विश्व विद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित है। केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि केएन डिग्री कॉलेज बखरी में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी तृतीय मेघा सूची के आधार पर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बुधवार को नामांकन के लिए ऑन लाइन आवेदन की अंतिम दिन है। विद्यार्थी ऑनलाइन ओवदन में सुधार, अपडेट और फ्रेश एप्लाई कर सकते हैं। यही नहीं ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी मेधा सूची में किसी भी महाविद्यालय में चयनित नहीं हुए हैं, वे रिक्त सीटों पर उपलब्धता के आधार पर अपना विषय अथवा महाविद्यालय मे...