दरभंगा, दिसम्बर 23 -- दरभंगा। लनामिवि के स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की 23 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित नहीं हुई है। परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचलित होगी। परीक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जारी सूचना के अनुसार 23 दिसंबर की परीक्षा स्थगित कर पांच जनवरी को आयोजित होने की सूचना भ्रामक है। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. इंसान अली ने बताया कि इस भ्रामक सूचना देने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर शीघ्र ही आदेशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...