गोपालगंज, अगस्त 26 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा ने मंगलवार को स्नातक प्रथम और द्वितीय खंड की विशेष परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। इसके मुताबिक आवेदन 25 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक किया जा सकता है। शुल्क 420 रुपए निर्धारित है। छात्र-छात्राओं को यह आवेदन अपने-अपने महाविद्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद महाविद्यालय 8 सितंबर तक समेकित सूची और पेन ड्राइव के साथ परीक्षा विभाग को सौंपेगा। यह विशेष परीक्षा केवल उन छात्रों के लिए होगी, जो पूर्व में आयोजित स्नातक प्रथम या द्वितीय खंड की परीक्षा में असफल रहे हैं। यह नियम सत्र 2018-21 से लेकर 2022-25 तक के विद्यार्थियों पर लागू होगा। कुलपति ने इसे छात्रहित में अंतिम अवसर बताया है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpv.ac.in से डा...