मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। हिंदू कालेज में शुक्रवार दोपहर दो से पांच बजे तक जीव विज्ञान और बीकाम पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। चेकिंग के दौरान दो छात्र नकल करते पकड़े गए, जबकि छह छात्रों के पास से मोबाइल फोन जब्त किए गए। इन दिनों स्नातक की समेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। हिंदू कालेज में शुक्रवार को भी परीक्षा से पहले छात्रों की सघन तलाशी ली गई, जिसमें कई छात्र नियमों का उल्लंघन करते हुए मोबाइल लेकर परीक्षा कक्ष में पहुंचे पाए गए। तलाशी के दौरान मोबाइल जब्त किए जाने पर कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई, जिससे वहां हल्की नोकझोंक और अफरातफरी की स्थिति बन गई। इस बीच दो छात्र पर्ची से नकल करते हुए पकड़े गए। उनके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ तो कालेज प्रशासन ने तत्काल पुलिस बुला ली। दोनों छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कालेज प्रा...