दुमका, जुलाई 7 -- सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु कुल 55,995 छात्रों ने चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी। अब दाखिले की अगली प्रक्रिया के तहत 10 जुलाई से दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, जिसे छात्र संबंधित कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर जाकर देख सकते हैं। कुछ कॉलेजों की सूची यदि अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है, तो वह आज या कल तक जारी कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...