मधुबनी, अगस्त 29 -- मधुबनी,एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के एईसी विषय की परीक्षा के अंतर्गत जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को पर्यावरण विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा दोनों पालियों में हुई। प्रथम पाली में कला संकाय के ग्रुप ए एवं ग्रुप बी में शामिल छात्र-छात्राओं की परीक्षा हुई।जबकि द्वितीय पाली में कला संकाय के ग्रुप सी एवं ग्रुप डी में शामिल छात्र-छात्राओं की परीक्षा हुई।शुक्रवार को भी कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की सघन रूप से जांच की गई। परीक्षार्थियों द्वारा अपने साथ लाए गए बैग मोबाइल एवं अन्य सामान को परीक्षा केंद्र के बाहर ही छोड़ देना पड़ा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ एडमिट कार्ड एवं कलम अपने साथ लेकर परीक्षा कक्ष में परीक्षा देने गए। जेएमडीपी...