धनबाद, अक्टूबर 6 -- धनबाद बीबीएमकेयू ने स्नातक (यूजी) द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024-28 एवं 2023-27) की परीक्षा का कार्यक्रम को जारी कर दिया है। परीक्षा 14 अक्तूबर से 10 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने बताया कि परीक्षा दो सिटिंग्स में होगी। पहली सिटिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी सिटिंग दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bbmkuniv.in पर जाकर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड करें और उसे प्रत्येक परीक्षा दिवस पर साथ लेकर आएं। परीक्षा के दौरान मोबाइल, स्मार्ट वॉच, प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। विश्वविद्यालय ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में वॉकआउट या परीक्षा रद्द होने पर पुनः परीक्षा नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...