प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में संचालित तीन एकीकृत (इंटीग्रेटेड) पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। इनमें प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। इसके अलावा पहली बार शुरू होने वाले स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) स्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी मेरिट के आधार पर दाखिला होगा। इसके लिए राज्य विवि ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। राज्य विश्वविद्यालय कैंपस में शैक्षिक सत्र 2023-24 से शुरू हुए चार कोर्स इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन आर्ट बीए (आईपीए बीए-एमए), इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन साइंस बीएससी (आईपीएस बीएससी-एमएससी), इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन कॉमर्स बीकॉम (आईपीसी बीकॉम-एमकॉम), इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट बीबीए-एमबीए (आईपीएम बीबीए) में 60-60 सीटों के सापेक्ष प्र...