गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए पांचवीं कटऑफ जारी हो गई। मेरिट के आधार पर दाखिले आज से होंगे। मेरिट में शामिल छात्रों को कॉलेजों ने बुधवार को ही ऑफर लेटर भेज दिए। जिले के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के पारंपरिक एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। चार मेरिट में दाखिले हो चुके हैं। चार मेरिट के बाद भी जिले के निजी कॉलेजों से लेकर सरकारी कॉलेजों तक में सीटें खाली हैं। सरकारी में जहां 20 से 30 फीसदी तक सीटें रिक्त हैं तो वहीं निजी कॉलेजों में अभी भी 50 फीसदी तक ही सीटें भर पाई हैं। वीएमएलजी कॉलेज में बीए की 85, बीकॉम की 11, बीएससी गृह विज्ञान की 40, बीसीए की 28 और बीबीए की 13 सीटें खाली हैं। वहीं, शंभू दयाल पीजी कॉलेज म...