मुरादाबाद, जनवरी 14 -- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कल से शुरू हो रहीं हैं। बुधवार को एडमिट कार्ड भी पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षा में 30 मिनट पहले ही प्रवेश मिलने लगेगा। 15 मिनट विलंब से आने के बाद छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षाएं 16 जनवरी से 158 केंद्रों पर होंगी। मुरादाबाद में 40 केंद्र, बिजनौर में 52, रामपुर में 21, संभल में 22 व अमरोहा में 23 केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षाएं 16 फरवरी फरवरी तक चलेंगी। वहीं परास्नातक की परीक्षाएं भी 16 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेंगी। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि बताया कि स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए 158 केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले ...