पूर्णिया, अक्टूबर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राज्य सरकार के 'सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में अब स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को भी शामिल किया गया है। इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश के दौरान आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। यह योजना वर्ष 2016-17 से लागू है और अब इसे वित्तीय वर्ष 2025-26 तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत बिहार राज्य के 20 से 25 वर्ष की आयु के वे युवक-युवतियां, जिन्होंने 12वीं या स्नातक (कला, विज्ञान या वाणिज्य) परीक्षा उत्तीर्ण की है और वर्तमान में न तो पढ़ाई कर रहे हैं और न ही किसी सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें प्रति महीने 1000 रुपए की दर से अधिकतम दो वर्ष तक सहायता राशि दी जाएगी। यह यो...