भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना का लाभ अब स्नातक उत्तीर्ण युवक-युवतियों को भी दिया जाएगा। इसका शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समीक्षा भवन में दिखाया गया। इस अवसर पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार, डीआरसीसी के जिला प्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को और अधिक प्रभावी बनाते हुए अब स्नातक (कला, विज्ञान, वाणिज्य) उत्तीर्ण युवाओं को भी योजना में शामिल कर लिया गया है। डीडीसी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने और उन्हें रोजगार या स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से यह य...