रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती 'राष्ट्रीय गणित दिवस' पर सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष डॉ अबरार अहमद ने गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन के अमूल्य योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रामानुजन ने संख्या सिद्धांत और सतत भिन्न जैसे जटिल विषयों में उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने विद्यार्थियों व शोधार्थियों को यह संदेश दिया कि जीवन की कठिन परिस्थितियों से समझौता करने की बजाय, उनका सामना कर लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि विभाग के प्राध्यापक डॉ आशीष कुमार झा ने रामानुजन के सतत भिन्नों पर किए गए कार्यों को रोचक ढंग से यह समझाया कि प्रत्येक संख्या अपने आप में विशिष्ट होती ह...