भभुआ, जनवरी 27 -- महंगाई, प्रशासनिक दबाव और मौसम की मार से प्रभावित हुए फुटपाथी चाय कारोबार सुबह की पहली चुस्की से रात की आख़िरी केतली तक दुकानदार करता है संघर्ष (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के चौराहे व मंडियों में सुबह-सुबह चाय की भाप उठती दिखाई देती है। दफ्तर जाने वाले कर्मचारी हों, मॉर्निंग वाक करनेवाले या मजदूर सबकी दिन की शुरुआत अक्सर फुटपाथ की उसी चाय से होती है। लेकिन, जिस चाय से शहर जागता है, उसी चाय को बेचने वाला दुकानदार रोजाना कई समस्याओं से जूझता है। फुटपाथ पर चाय बेचने वाले दुकानदारों की सबसे बड़ी समस्या स्थायी जगह का न होना है। कभी अतिक्रमण के नाम पर हटाया जाना, तो कभी नगर निगम या पुलिस की कार्रवाई इनके लिए रोज़गार हमेशा अस्थिर बना रहता है। दुकानदारों का कहना है कि एक दिन दुकान लगी, तो दूसरे दिन हटाने का डर। ऐसे में न...