एटा, जुलाई 7 -- जनपद में डिजीटल लाइब्रेरी स्थापना के लिए डीएम प्रेमरंजन सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर बनाने वाली डिजीटल लाइब्रेरी के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई 11 सदस्यीय कमेटी के दिशा-निर्देशन में डिजीटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने राजकीय जिला पुस्तकालय एटा के अध्यक्ष वीरेन्द्रपाल सिंह को जनपदीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया गया है। राजकीय जिला पुस्तकालय का आजीवन सदस्य बनने के लिए सीडीओ ने 500 रुपये शुल्क प्रदान कर सदस्यता ग्रहण की। जिला पंचायत राज अधिकारी ने भी सदस्यता ग्रहण की। सीडीओ ने कहा कि इस पहल से सभी पुस्तकालय पाठकों को प्रेरणा मिलेगी। राजकीय पुस्तकालय अध्यक्ष वीरेन्द्रपाल सिंह ने बताया...