रुडकी, सितम्बर 26 -- केएलडीएवी पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शुक्रवार को एनएसएस स्थापना दिवस सप्ताह का आयोजन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरन भारती ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस हर वर्ष 24 सितंबर को मनाया जाता है। स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वमंसेवियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों में भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण, कविताएं, गायन और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमपी ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डॉ. नवीन कुमार, डॉ. पूजा अरोड़ा, डॉ. मोनू राम, डॉ. मेघा जुयाल, रहतेज और राजेश आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...