हरदोई, दिसम्बर 21 -- हरदोई। सवर्ण चेतना सभा के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर जटपुरा में श्रेष्ठ सनातन ऊर्जा उद्घोष कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न तबके के सम्मानित जनों को वन्देमातरम् श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी पुनीत शुक्ला, विशिष्ट अतिथि महन्त हरिदास जी महाराज संकट मोचन धाम पनकी और स्वामी नारायणानंद जी महाराज, कुंवर वीरेन्द्र सिंह राजा मल्हेरा अयोध्या धाम, बजरंग दास जी एवं समाज सेवी अब्दुल वली उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन शाहाबाद के अध्यक्ष गोविंद राम दीक्षित ने की। आयोजन का संचालन उपाध्यक्ष प्रद्युम्न पाठक एवं प्रदेश सचिव विमल मिश्रा एडवोकेट ने किया। महन्त पनकी धाम हरिदास जी महाराज और नारायणानंद जी महाराज ने ...